करहल तहसील में दबंग लेखपाल ने एक फरियादी को लात घूसों से पीटा !
मैनपुरी 2 – अक्टूबर जनपद के तहसील करहल में कल 1 अक्टूबर को दबंग लेखपाल दिनेश कठेरिया ने अपनी दबंगई को दिखाते हुए फरियादी को जरा सी बात को लेकर लात घुसा से मारा पीटा उपस्थित खड़े वहां अन्य कर्मचारी यह तमाशा देखते रहे परंतु किसी ने बीच विचाव नहीं किया और वह फरियादी लात घूसों से पिटता रहा प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामनरेश कठेरिया पुत्र राजाराम कठेरिया निवासी ग्राम पकरी थाना कुर्रा तहसील करहल जनपद मैनपुरी का निवासी है बीते दिन 1 अक्टूबर को करीब 11:00 तहसील करहल में तैनात लेखपाल दिनेश कठेरिया से फरियाद लेकर आया और जाकर के कार्यालय में मिला उपस्थित लेखपाल से फरियादी ने कहा कि लेखपाल साहब मेरी माता जी का मूल निवास बन गया है इतनी बात सुनते ही दबंग लेखपाल दिनेश कुमार कठेरिया आग बबूला हो गया और तैश में आकर अभद्र गाली गलौज करने लगा और फरियादी समझ न सका तब तक लेखपाल रामनरेश कठेरिया पर टूट पड़े और लात घुसा से बेरहमी से मारपीट करने लगा तथा वहां खड़े मौके पर अन्य कर्मचारीयों ने फरियादी को नहीं बचाया और तमाशा देखते रहे पीटते हुए लेखपाल कहने लगा कि तुम प्रधान का विरोध करता है तुझे मैं ठीक कर दूंगा पिटने के बाद फरियादी ने एक तहरीर लिखकर तैयार की किसान यूनियन के लोगों को बताया किसान यूनियन का हुजूम तहसील पर आ गया और उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कराल को प्रार्थना पत्र डलवा दिया है और लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है इस पर एसडीएम करहल ने आश्वासन देते हुए कहा जांच में होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा एक प्रार्थना पत्र थाना करहल में भी दे दिया गया है उसकी भी जांच की प्रक्रिया जारी है।