दबंग नहीं आ रहे काबू में,रोजाना कब्जों की आ रहीं शिकायतें
किशनी,कमला देवी पत्नी स्व0 दिनेश निवासी गढिया छिनकौरा ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र दिया है कि चार माह पूर्व उनके खेत की पैमाइश लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षक ने पुलिस की मौजूदगी में की थी। जिसमें उन्होंने सरसों की फसल बो दी थी। आरोप है कि उक्त रकबे में खडी सरसों की फसल को उनके विपक्षीगण राजेश पाल पुत्र जदुनाथ तथा ब्रजेश कुमार पुत्र रघुनाथ निवासी छिनकौरा ने जोत कर मेंड तोड दी और उनके खेत को अपने खेत में मिला लिया है।
दिल्ली की मेयर (Mayor)शैली ओबरॉय कौन हैं?
कब्जे की एक अन्य शिकायत मधु गुप्ता पत्नी स्व0 रामू गुप्ता निवासी सदर बाजार कुसमरा ने की है। उन्होंने एसडीम को बताया कि उनकी जमीन ब्रजकिशोर उर्फ लालू पुत्र हरदत्त गुप्ता निवासी कुसमरा तथा मुरलीमनोहर निवासी धरमंगदपुर,संदीपकुमार निवासी यादवनगर कुसमरा,रतनप्रकाश व पेशकार निवासीगण कुसमरा, धीरेन्द्र निवासी नगला दुगई तथा सुनील निवासी आवासविकास मैनपुरी ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने अपनी जमीन को कब्जामुक्त कराने की मांग की है।