अपराध
दबंग ने बृद्ध को धुना !
किशनी – रघुबीर पुत्र देवीदयाल जाटव निवासी महोली कुतूपुर ने बताया कि वह सुबह के समय अपने खेत पर काम कर रहे थे तभी उनके गांव का दबंग शमी उर्फ श्याम सिंह पुत्र नरायन जाटव आया और बिना बात पर उनको गालियां दीं ओर मारपीट की। जिससे उनकी पसलियों में चोट आगई है।