main slideउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़

खनन माफियाओं के लिए खतरनाक प्लान बनाया डी ऐम ने

 शिवाकान्त पाठक

डीएम सी रविशंकर ने खनन माफियाओं के मंसूबों को नाकाम करने के लिए जनपद की एंटी माइनिंग सेल की टीम का गठन किया है। इस टीम में संबंधित एसडीएम , संबंधित क्षेत्राधिकारी, संबंधित वन क्षेत्राधिकारी को सदस्य और उप निदेशक खनन दीपक हटवाल को सदस्य सचिव बनाया गया है। उक्त चार सदस्यीय टीम का साप्ताहिक पर्यवेक्षण के लिए आईएएस डिप्टी कलेक्टर अंशुल सिंह और आईपीएस सीओ सिटी डॉ भदाणे विशाखा अशोक को दायित्व सौंपा है। पर्यवेक्षकों की टीम अवैध खनन पर जबरदस्त निगरानी करेंगी और एंटी माइनिंग सेल की टीम के कार्यो की समीक्षा करेंगी।

हरिद्वार जनपद में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे है। प्रशासनिक अधिकारियों की व्यस्तता का फायदा उठाते हुए गंगा का सीना छलनी करते है। माफियाओं के अवैध खनन करने की शिकायत लगातार जिला प्रशासन को मिलती रहती है। ग्रामीणों की इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए तथा खननकर्ताओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए एंटी माइनिंग सेल की टीम गठित कर दी है। डीएम सी रविशंकर की ओर से जारी आदेश में एंटी माइनिंग सेल की टीम अवैध खनन करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button