उत्तराखंड

डी ऐम ने किये तीन सार्वजनिक अवकाश

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक
नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने नैनीताल जनपद में तीन अतिरिक्त सार्वजनिक अवकाश के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड शासन सामान्य प्रशासन देहरादून23 दिसंबर 2019 की विज्ञप्ति के अनुसार शासन द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाशों​ के अतिरिक्त मैनुअल ऑफ गवर्नमेंट ऑर्डर के पैरा 247 में दिए गए प्रावधानों के साथ प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए इस वर्ष 2020 में बैंक, कोषागार ,उप कोषागार को छोड़कर जनपद नैनीताल में स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं।
श्री बंसल ने निर्देश जारी करते हुए 26 अगस्त बुधवार को नंदा अष्टमी तथा अष्टका श्राद्ध पक्ष गुरुवार 10 सितंबर एवं दशहरा अष्टमी महानवमी 24 अक्टूबर शनिवार को अवकाश घोषित किया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button