उत्तर प्रदेश
साइकिल सवार को बाइक सवार ने मारी टक्कर , साइकिल सवार गंभीर रुप से घायल – रपोर्ट दर्ज
बिछवां – थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक साइकिल से वीते दो दिन पहले बाजार जा रहा था तभी सामने से आ रहे बाइक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर निवासी अवधेश कुमार पुत्र जमादार सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पुत्र शिवम वीते सोमवार की शाम पांच बजे के लगभग सिमरई बाजार जा रहा था तभी रास्ते में सामने से आ बाइक चालक जोगेंन्द्र पुत्र मुन्नालाल उर्फ शिवपाल ने लापरवाही व तेजी से चलाते हुए टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ।