साइबर ठगी बठिंडा में दो लोगों से 4 लाख 88 हजार 600 रुपये की ठगी !
बठिंडा-: तकनीकी क्रांति ने मानव जीवन को आसान बना दिया है। वहां एक अलग तरह का अपराध भी अस्तित्व में आ गया है। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने तकनीक का दुरुपयोग कर लोगों को ठगने के कई तरीके ईजाद कर रहे हैं। ऐसे अलग-अलग मामलों में जिले के दो लोग साइबर ठगी का शिकार हुए हैं। ठगों ने उक्त लोगों से कुल 4 लाख 88 हजार 600 रुपये की ठगी की है। पीड़ित लोगों की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट 2008 की धारा 66 के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
साइबर अपराधियों ने बठिंडा के दो लोगों को ठगा है। एक शख्स के मोबाइल फोन को हैक कर उसके बैंक खाते से 4 लाख रुपये निकाल लिए गए जबकि दूसरे व्यक्ति ने पतंजलि योग पीठ के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराई थी और उसके 88 हजार 600 रुपये उड़ा लिए गए। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मोबाइल फोन हैक कर बैंक खाते से निकाले 4 लाख रुपये
साइबर पुलिस स्टेशन को दर्ज करवाई शिकायत में बठिंडा जिले के गांव शेखपुरा निवासी हरजिंदर सिंह ने बताया कि बीती 2 जुलाई को उसने एयरटेल कंपनी के 689 रुपये का रिचार्ज करवाया था, लेकिन चार्ज नहीं हुआ।