उत्तर प्रदेश

एयरपोर्ट पर कस्टम वालों का कारनामा, यात्री से इस्तेमाल फोन जबरन जब्त किया !

लखनऊ- लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम वालों का कारनामा, यात्री से इस्तेमाल फोन जबरन जब्त किया, दुबई से लौटे यात्री ने डायल 112 पर शिकायत की, फोन छोड़ने के बदले 40 हजार रुपए की डिमांड की, फतेहपुर के रहने वाले युवक से वसूली के आरोप, जब पुलिस पहुंची तो कस्टम वालों ने रसीद काट दी, 40 हजार की रसीद गेट के बाहर यात्री को थमा दी, घूस का मामला खुला,पुलिस पहुंची तो रसीद काट दी, 6 घंटे तक फतेहपुर के युवक को बैठाए रखा, जब 40 हजार ले लिया तब एयरपोर्ट से जाने दिया, एयरपोर्ट से निकलते ही युवक ने पुलिस को बुलाया, इन दिनों लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम वालों की कई शिकायतें, यात्रियों का उत्पीड़न और वसूली के गंभीर आरोप हैं, कस्टम के भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, कस्टम अफसरों का सिंडिकेट लखनऊ एयरपोर्ट पर काबिज है, सामान्य तौर पर ऐसे शिकायतों की जांच CBI करती है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button