main slideअंतराष्ट्रीयखेलराज्यराष्ट्रीय

CSK Schedule 2022 !

CSK Schedule 2022 : आइपीएल 2022 के लीग मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस सीजन में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और प्रत्येक टीम को 14 लीग मुकाबले खेलने हैं। जाहिर है सीएसके भी इतने ही लीग मैच खेलेगी और इस टीम का पहला मैच 26 मार्च को केकेआर के खिलाफ होगा। आइपीएल 2021 का फाइनल मैच इन दोनों टीमों के बीच खेला गया था।

एम एस धौनी की कप्तानी में इस बार थोड़ी बदली-बदली सी सीएसके की टीम खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। सीएसके ने इस सीजन के लिए नीलामी से पहले चार खिलाड़ियों रवींद्र जडेजा, एम एस धौनी, मोइन अली और रितुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था। इसके बाद सभी खिलाड़ियों को नीलामी के जरिए खरीदा गया। नीलामी में सीएसके ने आलराउंडर दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वो चोटिल होकर अभी क्रिकेट से दूर हैं। कयास ये है कि वो शायद सीएसके के लिए शुरुआती कुछ मुकाबलों से दूर रह सकते हैं।

IPL schedule 2022 !

इस बार सभी 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है और सीएसके को ग्रुप बी में रखा गया है। सीएसके इस बार अपने ग्रुप की अन्य चार टीमों के साथ दो-दो मैच, साथ ही ग्रुप एक में उसके सामने यानी सबसे ऊपर मुंबई की टीम है उसके साथ भी दो मैच और फिर ग्रुप बी की अन्य चार टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी। इस टीम की बात करें तो इसने अब तक चार बार खिताब अपने नाम किए हैं।

आइपीएल 2022 के लिए सीएसके की पूरी टीम

महेंद्र सिंह धौनी, दीपक चाहर, मोइन अली, रविंन्द्र जडेजा, अंबाती रायडू, रितुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, शिवम दुबे, राबिन उथप्पा, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, राजवर्धन हंगारगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवोन कानवे, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, सुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरी निशांत, एन जगदीशन, क्रिस जार्डन, के भगत वर्मा, माहीश तीक्ष्णा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button