उत्तर प्रदेश

बसों में यात्रा फ्री होने के बाद महिला यात्रियों की भीड़

आगरा । रक्षाबंधन (female passengers) पर यूपी रोडवेज की बसों में महिलाओं (female passengers) के निशुल्क यात्रा के आदेश के बाद गुरुवार सुबह बसों में महिलाओं की भीड़ रही। रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए बसों में यात्रा फ्री होने के बाद गुरुवार को महिला यात्रियों की भीड़ रही।

ऐसे में जिन को रिजर्वेशन नहीं मिला उन्होंने वेटिंग टिकट के साथ ही यात्रा की। भीड़ के चलते जनरल डिब्बों के अलावा स्लीपर कोच में भी भीड़ रही।

जनरल डिब्बों में जगह न मिलने पर यात्री स्लीपर कोच में चढ़ गए।सुबह से बस स्टैंड पर भीड़ लगी है। यात्री ज्यादा होने के चलते बसें खचाखच भरी हैं। वहीं, कई रूटों पर बसों के लिए महिलाओं को लंबा इंतजार करना पड़ा। बस स्टैंड पर ही अधिकांश बसें भर गईं।

रास्ते में बने स्टैंड से बैठने वाली कम महिलाओं को ही सीट मिली। वहीं, रोडवेज के अधिकारियों ने त्योहर के लिए बसों के अतिरिक्त फेरे बढ़ाने और हर आधे घंटे में बस की उपलब्धता की बात कही है। मगर, इसके बाद भी भीड़ के देखते हुए रोडवेज के दावों की हवा निकल गई।

बसों के साथ ट्रेनों में भी भीड़ है। त्योहार पर घर जाने के लिए लोगों ने बहुत समय पहले ही रिजर्वेशन करवा लिए थे। इसके अलावा सुल्तानगंज की पुलिया, वाटर वर्क्स, भगवार टॉकीज पर भी काफी भीड़ रही।

जैसे-जैस समय बढ़ता गया, भीड़ बढ़ती गई। आलम ये रहा कि मैनपुरी, इटावा, मेरठ की ओर जाने वाली महिलाओं को बसों के लिए इंतजार करना पड़ा। बस में सीटों के लिए मारामारी रही।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button