उत्तर प्रदेशखेती - बारीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्य

तेज आंधी और पानी से गिरी फसलें

अलीगढ़ । अलीगढ़ (fallen crops) में धान का रकबा 85 हजार हेक्टेयर का है। जिसमें धान उगाया जाता है। वहीं दूसरी ओर 80-85 हजार हेक्टेयर में बाजरे की फसल बोई जाती है। तेज हवाओं और बारिश के कारण फसलों(fallen crops) का ज्यादा नुकसान हो रहा है।

खेतों में तैयार खड़ी फसल के पौधे टूटकर गिर रहे हैं, अलीगढ़ में लगातार पड़ रही बारिश बाजरा और धान के किसानों के लिए परेशानी बन गई है।

जिले के 2 लाख किसान ऐसे हैं, जिनकी बाजरे और धान की फसल पक कर तैयार हो चुकी है। एक्सपर्ट की माने तो बारिश न हुई तो सारी फसल बर्बाद हो जाएगी। और \जो फसल बचेगी भी, उसके भी उतने दाम नहीं मिलेंगे, जितने किसान को मिलने चाहिए।

लेकिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो रही है। लेकिन 9:30 से शुरू हुई बारिश लगातार जारी है। बीच बीच में तेज और मूसलाधार बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button