किचन एप्लायंस बाजार में प्रवेश करना चाहती है क्रॉम्प्टन
नयी दिल्ली : क्रॉम्प्टन ‘न्यू बिज़नेस’ के उपाध्यक्ष नितेश मिश्रा ने कहा कि क्रॉम्प्टन इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र के अपने अनुभव का प्रयोग कर अगले तीन साल में किचन एप्लायंस (रसोई में काम आने वाले उपकरण) बाजार में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बनाना चाहती है।
श्री माथुर ने क्रॉम्प्टन के किचन एप्लायंस स्टोर के लॉन्च पर कहा,”हम उपभोक्ताओं के लिये इलेक्ट्रिकल और लाइटिंग क्षेत्र में पहले ही काम कर रहे थे। बिजली से चलने वाले पंखों के बाजार में हम 20 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी के साथ पहले ही शीर्ष पर हैं। लाइटिंग बाजार में हमारी हिस्सेदारी 10 प्रतिशत है। इसके अलावा वॉटर हीटर के बाजार में भी हमारी हिस्सेदारी काफी बड़ी है। प्रबंधन ने कंपनी को आगे बढ़ाने के लिये फैसला किया कि किचन एक ऐसा क्षेत्र है जहां हमें प्रवेश करने की ज़रूरत है।”
श्री माथुर ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में काम करने के कारण क्रॉम्प्टन उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को अच्छी तरह समझता है इसलिये वह किचन संबंधी सेवाएं औरों से बेहतर दे पाएगा।
उन्होंने कहा, ”हमने हाल ही में बटरफ्लाई को भी अपने अधीन ले लिया है जिससे किचन में हमारी उपस्थिति मजबूत हो गयी है। अब चिमनी, गैस हॉब्स, बिल्ट-इन ओवन जैसे बड़े किचन उपकरणों के साथ हमने अपनी उपस्थिति के विस्तार का प्रयास किया है, जिससे हम इस क्षेत्र में सफल हो सकते हैं। मेरा मानना है कि क्रॉम्प्टन को इस क्षेत्र में सफलता हासिल होगी क्योंकि हमारे पास ऐसे कई कौशल हैं जो बेहतर किचन सेवाएं देने में हमारी सहायता करेंगे। हम हवा, तापन जैसे किचन के कई तत्वों को औरों से बेहतर समझते हैं।”
क्रिप्टो यूजर्स को झटका, CoinDCX ने डिपॉजिट और विदड्रॉल पर लगाई रोक
श्री माथुर ने कहा,”हमने हाल ही में एक सर्वेक्षण किया जिससे हमें पता चला कि उपभोक्ता क्या चाहता है। पिछले कई सालों में चिमनी के बाजार का विस्तार नहीं हुआ है। हमने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि ऐसी कई चीजें हैं जो उपभोक्ता को चाहिये और कोई भी उन आवश्यकताओं को संबोधित नहीं कर रहा है। हमने उन्हीं आवश्यकताओं को संबोधित करने का प्रयास किया है। हम अगले तीन सालों में बाजार में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने पर ध्यान दे रहे हैं और हमें विश्वास है कि हम इस लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं।”
उल्लेखनीय है कि क्रॉम्प्टन ने दिल्ली सहित तीन शहरों में अपने बिल्ट-इन किचन एप्लायंस उत्पाद लॉन्च किये हैं।