
बिहार:बिहार के वैशाली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां गंगा नदी से पानी लाने गए एक बच्चे को मगरमच्छ ने खींच लिया और उसे नोच डाला। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर निवासी धर्मेंद्र दास का बेटा अनिकेत कुमार बताया गया है। घटना की सूचना पर नदी किनारे पहुंचे गुस्साए लोगों ने घड़ियाल को भी पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
गहरी खाई में अनियंत्रित होकर गिर गई कार,एक व्यक्ति चालक की मौत
जानकारी के मुताबिक, अनिकेत के पिता धर्मेंद्र दास ने सोमवार को बाइक खरीदी थी। उसकी पूजा करने के लिए पूरा परिवार खालसा घाट पहुंचा था। बाइक की पूजा करने का तैयारी चल रही थी। तभी किशोर घाट पर गंगा जल लेने गया था। तभी पहले से घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने बच्चे पर हमला कर उसे खींचकर खाने की कोशिश की थी। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों के रोंगटे खड़े हो गए। परिजनों का शोरगुल और चिल्लाने की आवाज सुन कर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से जाल फेंक कर मगरमच्छ को पकड़ा गया और बच्चे को छुड़ाया गया। तब तक बच्चे की मौत हो गई थी।