राज्य

पुणे में काले जादू ( black magic )का खौफनाक केस, इंजीनियर बहू को खिलाई इंसानी हड्डियों की राख

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे से अंधविश्वास ( black magic ) का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को इंसान की हड्डियों का राख खिलाया गया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसे रस्मों के तहत एक झरने में नहाने के लिए भी मजबूर किया गया था. महिला का कहना है कि बच्चे की चाहत में ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित किया. शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें महिला का पति, उसके सास-ससुर और अन्य परिजन शामिल है. साथ ही पुलिस ने एक ‘महिला तांत्रिक’ को भी अरेस्ट किया है.

पुलिस का कहना है कि 2019 में पीड़िता की शादी हुई थी. शादी के कई बाद भी उसे कोई बच्चा नहीं हुआ. फिर उसके पति और ससुराल वालों ने अमास्व्या के दौरान काला जादू अनुष्ठान किया था. परिवार का मानना था कि इससे महिला गर्भवती हो जाएगी. महिला का आरोप है कि इसी रस्मों के दौरान उसी इंसानी हड्डी का चूरा पानी के साथ पिलाया गया. फिर एक झरने में नहाने के लिए मजबूर किया गया.

महिला ने ससुराल वालों पर लगाए संगीन आरोप
पीड़िता का आरोप है कि परिवार ने उसे इन काले जादू से जुड़ी रस्मों में शामिल होने के लिए मजबूर किया. उसका कहना है कि आरोपी उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे और अपने माता-पिता से पैसे लाने के लिए कहते थे. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. टाइम नाऊ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पीड़ित महिला एक कंप्यूटर इंजीनियर है.
आरोपियों ने महिला पर रिवॉल्वर तान दी थी. फिर उसे मानव हड्डियों के पाउडर का सेवन करने के लिए मजबूर किया गया था. शिकायत में महिला ने आरोप लगाया गया है कि उसके साथ इस तरह की घटना पहले भी कई बार हो चुकी है. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर महिला को मई 2022 में घर से बाहर निकाल दिया गया था. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button