‘भारत और पाकिस्तान मैच ( match )की दीवानगी

अहमदाबाद. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने में अभी करीब 100 दिन बाकी हैं, लेकिन अहमदाबाद के होटलों ने विश्व कप में पहली गेंद फेंके जाने से पहले ही बड़ा स्कोर बना लिया है. उद्योग जगत के सूत्रों के हवाले से बताया कि यहां तक कि साढ़े तीन महीने पहले कमरा बुक करने पर भी, शहर के पांच सितारा होटलों में बेस कैटेगरी के कमरे का किराया कुछ मामलों में एक रात के लिए 50,000 रुपए तक चला गया है, जबकि अन्य समय में ऐसे कमरों की कीमत सामान्य तौर पर 6,500-10,500 रुपए तक होती है.
आईटीसी नर्मदा के महाप्रबंधक कीनन मैकेंजी ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होने वाले मैच ( match ) को लेकर भी काफी उत्साह है. 13 से 16 अक्टूबर की अवधि के लिए बुकिंग पहले ही हो चुकी है और उम्मीद है कि अधिकांश मैच के दिनों में शहर के होटल के कमरे बुक हो जाएंगे.’ मैकेंजी ने टीओआई से कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समूहों, प्रशंसकों और प्रायोजकों से बुकिंग के लिए इन्क्वॉयरी आ रही है. वीवीआईपी के भी इसमें शामिल होने की संभावना है.
अधिकांश पांच सितारा होटलों में मैच के दिनों के लिए 60-90% कमरे बुक हैं. अहमदाबाद में हयात रीजेंसी के जनरल मैनेजर पुनित बैजल ने कहा, ‘मैच के दिनों के लिए लगभग 80% कमरों की बुकिंग हो चुकी है. उद्घाटन समारोह और इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले मैच के लिए, इंग्लैंड और प्रमुख समूहों की ट्रैवल एजेंसियों द्वारा बुकिंग पहले ही की जा चुकी है.’
आईसीसी की ओर से मंगलवार को वर्ल्ड कप के लिए जारी कार्यक्रम के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच एक दिवसीय विश्व कप का बहुचर्चित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दुनिया के सबसे बड़े इस स्टेडियम पर ही 19 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा.
टूर्नामेंट का आगाज भी अहमदाबाद में ही पांच अक्टूबर को पिछले विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा. दर्शकों की संख्या के आधार पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है जिसमें 132000 दर्शक बैठ सकते हैं जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) से 32000 अधिक है.