रायपुर। सहकर्मी द्वारा डरा-धमका कर लगातार शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट मंदिर हसौद थाने में दर्ज की गई है। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंदिरहसौद निवासी पीड़िता 35 वर्ष ने रविवार की देर शाम को रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 1 सितंबर 2018 से 16 अगस्त 2020 के मध्य साथ में काम करने वाले नवनीत प्रणय बारीक (42) ने घर में अकेली पाकर डरा-धमका कर लगातार शारीरिक संबंध बना रहा था। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।