main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

covid vaccination: कल से 12-14 साल आयु वर्ग का शुरू होगा टीकाकरण?

नई दिल्ली। covid vaccination: कल से 12-14 साल आयु वर्ग का शुरू होगा टीकाकरण? देश में 12 से 14 साल आयु वर्ग के लिए कोविड vaccination शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार के ओर से इस आयु वर्ग के लिए कार्बेवैक्स वैक्सीन को मंजूरी दी गई है। इसे बायोलाजिकल ई. लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है। इस बीच कोविड वर्किंग ग्रुप एनटीएजीआई के अध्यक्ष एनके अरोड़ा ने बताया कि इस आयु वर्ग में कोरोना संक्रमण के हाई रिस्क को देखते हुए टीकाकरण शुरू करने का फैसला लिया गया है। अरोड़ा ने बताया कि विश्व के कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। खासतौर से चीन और सिंहापुर में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है।

बच्चों में कोविड संक्रमण के हाई रिस्क को लेकर

ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि देश की ज्यादातर वयस्क आबादी का टीकाकरण हो चुका है। जिसके बाद अब 12 से 14 साल के आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू किया जा रहा है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने वैज्ञानिकों के साथ गंभीर विचार-विमर्श के बाद 12-13 वर्ष और 13-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण शुरू करने का फैसला किया है। कार्बेवैक्स वैक्सीन, भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (आरबीडी) प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है।

जो कोरोना संक्रमण के खिलाफ काम करती है।

जानकारी के मुताबिक 28 दिनों के अंतराल में 12-14 साल के बच्चों को कार्बेवैक्स वैक्सीन की दो खुराकें लगाई जाएंगी। साथ ही बताया जा रहा है कि बायोलाजिकल ई लिमिटेड ने केंद्र को कार्बेवैक्स टीके की पांच करोड़ खुराकों की आपूर्ति की है। जिसे देश के विभिन्न राज्यों में वितरित कर दिया गया है। देश में ओमिक्रोन वैरिएंट संक्रमण के कारण आई तीसरी लहर के दौरान प्रिकाशन डोज की शुरुआत की गई।

Air India की कमान……टाटा संस की संभाल रहे हैं जिम्मेदारी?

पिछली 10 जनवरी से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के साथ 60 साल से अधिक आयु के लोगों को प्रिकाशन डोज देने की शुरुआत की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के 3,37,70,605 बच्चों को दूसरी खुराक मिली है। जबकि 5,58,92,605 को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक मिली है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button