नवदंपती की सुहागरात वाली रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
UP:एक नवदंपती की सुहागरात वाली रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इससे दूल्हा और दुल्हन के गांव में चीख पुकार मच गई है। दोनों के परिजन बदहवास होकर बिलख रहे हैं। गांव में भी सन्नाटा पसर गया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चलने की बात कह रही है। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के गोड़हिया नंबर चार निवासी प्रताप (23) पुत्र सुंदर लाल का विवाह ग्राम गोड़हिया नंबर दो गुल्लनपुरवा गांव निवासी पुष्प पुत्री परसराम के साथ 30 मई को हुई थी।
प्रॉपर्टी डीलर ने नशे में धुत होकर मौत की दौड़ाई एसयूवी
30 मई को गोडहिया नंबर चार में बारात गई। 31 मई हंसी खुशी बारात गांव पहुंची। रात में पति और पत्नी अपने गांव पहुंचे। देर रात को नव दंपती ने अपना कमरा बंद कर लिया। गुरुवार सुबह दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के लोग परेशान हो गए। कमरे में देखा तो पुष्पा और प्रताप कमरे में बेसुध पड़े थे। दरवाजा खोला तो दोनों मृत मिले। इस पर कोहराम मच गया।