कोविड काल में मानसिक तनाव से बचने को काउंसलिंग
उरई/जालौन। कोविड काल में मानसिक तनाव से बचाने के लिए भारत सरकार ने संवेदना प्रोग्राम के तहत टोल फ्री नंबर 18001212830 जारी किया है। यह जानकारी एसीएमओ डॉ बीएम खैर ने दी। उन्होंने बताया कि नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट और इंडिया कोविड नेटवर्क ने साथ काउंसलर और मनोचिकित्सकों का नेटवर्क बनाया गया है। इसमें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस से तकनीकी मदद ली जा रही है। इस नेटवर्क से ऐसे बच्चे मदद ले सकते हैं, जिन पर मानसिक या शारीरिक तौर पर कोविड का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इनमें वह बच्चे आ सकते हैं जो खुद या उनके परिवार का कोई सदस्य कोविड से संक्रमित रहा हो। उन्होंने बताया कि टोल फ्री नंबर पर सुबह 10 से दोपहर एक बजे और दोपहर बाद तीन से रात 8 बजे तक टेली काउंसलिंग ली जा सकती है। वयस्क मानसिक तनाव या चिंता महसूस कर रहे हैं तो राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और स्नायु विज्ञान संस्थान के टोल फ्री नंबर 08046110007 पर कॉल कर समस्या का समाधान पा सकते हैं।