समाधान दिवस में डीएम से सभासदो ने आबादी की जमीन पर प्लाटिंग की शिकायत
मोहनलालगंज -: मोहनलालगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम से सभासदो ने आबादी की जमीन पर प्लाटिंग की शिकायत ,आधा दर्जन सभासदो ने मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ में आबादी की करोड़ो की बेशकीमती भूमि पर सड़क बनाकर प्लाटिंग का लगाया आरोप .एक बीघे के करीब आबादी की जमीन का फर्जी बैनामा कराकर प्लाटिंग का लगाया आरोप डीएम ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये एडीएम को दिये जांच कर कार्यवाही के निर्देश ,
मऊ में करोड़ो कीमत की सरकारी जमीने कब्जा कर प्लाटिंग करने वाले बिल्डरो पर एफआईआर ना होने की शिकायत , सभासदो का आरोप कमिश्नर के आदेश के तीन महीने बाद तीन दिन पहले बिल्डरो का अवैध कब्जा तो हटाया ,लेकिन लापरवाह अफसरो ने सरकारी जमीने कब्जाने वाले बिल्डरो पर नही दर्ज कराया तीन दिन बाद भी मुकदमा ,डीएम ने एसडीएम को दिये बिल्डरो पर मुकदमा दर्ज कराकर जुर्माने की कार्यवाही के निर्देश ,सभासदो ने गौरा गांव में भी सरकारी जमीनो से बिल्डरो का अवैध कब्जा ना हटाने का आरोप।