क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन से भाग सभासद प्रतिनिधि !
मैनपुरी – ( रामजी लाल गोस्वामी) – सटीक लगी हुई छोटी नगरिया ताल दरवाजा पर मुख्य संयोजक प्रमोद कश्यप ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में बाढ़ के सभासद प्रतिनिधि अजीत शाक्य को बुलाया वह क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन फीता काटने से पूर्व ही भाग गए सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ क मुख्य संयोजक प्रमोद कश्यप के द्वारा काफी धन का चंदा लिया जाना सामने आया और वह चाहते थे की फीता कटवा कर इन से भी लंबी धन राशि वसूल की जाए यह सब जानते हुए सभासद प्रतिनिधि अजीत शाक्य बिना बताए चोरी चोरा भाग गए इस पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं जनता के लोगों में भारी रोष व्यक्त है इसका मानना यह समझा जाए की या तो टूर्नामेंट के नाम पर लोगों से अवैध वसूली की जा रही है या फिर अपने को भारतीय जनता पार्टी के सभासद प्रतिनिधि बताते हुए पार्टी में सीना चौड़ा करने का काम कर रहे हैं |
अब मैं आपको बताता चलूं नगरिया वार्ड में तमाम ऐसी समस्या है जिससे अवगत कराने की कोशिश करता हूं उल्लेख यह भी करना है की हैंडपंप से लेकर सड़कों का निर्माण तक लंबी मोटी कमाई का साधन बना रहे हैं यहां के लोगों ने हमारे संवाददाता को बताया कि याद हैंडपंप खराब हो जाता है तो उसमें भी लंबी कमाई करते हैं सड़क एवं पेंशन एवं प्रधानमंत्री आवास में भी लम्बी ठगी कर रहे हैं शासन एवं प्रशासन से जनता मांग करती है ऐसे जनप्रतिनिधियों पर विशेष ध्यान रखते हुए सहकारी कार्यालय से बाहर किए जाने के लिए आदेश पारित करें ताकि जनता ठगी से बच सके मानना यह भी है कुछ लोगों के बताने के अनुसार यह जानकारी मिली है सभासद प्रतिनिधि अजीत शाक्य ने स्वयं लोगों से कहा है कि मुझे तो सभासद इसलिए होना पड़ा कि हमें तो दलाली करनी है और हमें आगे चुनाव नहीं लड़ना है