Corruption : सफाई देने के लिए पालिकाध्यक्ष हुई तलब, जाने पूरी खबर
उन्नाव। Corruption : सफाई देने के लिए पालिकाध्यक्ष हुई तलब, जाने पूरी खबर नगर पालिका अध्यक्ष और तत्कालीन ईओ पर लगे भ्रष्टाचार के मामलों में एडीएम की जांच रिपोर्ट के बाद शासन ने नगर पालिका अध्यक्ष को अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया है। अपर मुख्य सचिव नगर विकास ने इसके लिए उन्हें पांच मई का समय दिया गया है। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष को खुद पर लगे आरोपों की सफाई देनी होगी। करीब 8-10 माह से उक्त मामले की जांच रिपोर्ट शासन में कार्रवाई के लिए लंबित है।
Corruption : अपर मुख्य सचिव नगर विकास ने इसके लिए उन्हें पांच मई का समय दिया गया
आरोपित पक्ष के न पहुंचने से कोई निर्णय नहीं हो पा रहा है। इसके बाद शासन आगे की कार्रवाई तय करेगा। बताते चलें कि नगर पालिका द्वारा निराला प्रेक्षागृह के सुंदरीकरण के नाम पर तैयार कराई गई डिजाइन के नाम पर तय सीमा से अधिक भुगतान वह भी बिना नक्शा और डीपीआर लिये करने, सामुदायिक शौचालय निर्माण पुराने शौचालय की मरम्मत करा उसे नया दिखा कर भुगतान लेने और शौचालय निर्माण में नगर पालिका अध्यक्ष के लिए अनुबंध पर ली गई।
Ongoing : 14,489 उत्तर पुस्तिकाओं की हुई जांच, जाने पूरी खबर…
गाड़ी के नाम पर अपव्य करने और उसके प्रयोग अपने व्यक्तिगत कार्यों में करने जैसे कई गंभीर आरोपों के साथ भाजपा नेता अनुराग अवस्थी ने शिकायत की थी। जिसकी डीएम के निर्देश एडीएम द्वारा गठित चार सदस्यीय जांच कमेटी ने जांच की और रिपोर्ट को डीएम के ही माध्यम से शासन को भेज दी। इसमें जाचं कमेटी ने नगर पालिका अध्यक्ष और तत्कालीन अधिशासी अधिकारी को दोषी बताते हुए रिपोर्ट भेजी थी। शासन में उक्त प्रकरण की पत्रावली करीब आठ 10 माह से लंबित पड़ी है।
अभी तक उसपर कोई सुनवाई नहीं हुई
अभी तक उसपर कोई सुनवाई नहीं हुई। बताते हैं कि पिछली 27 जनवरी को नगर पालिका अध्यक्ष ऊषा कटियार को अपना पक्ष रखने के लिए अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे ने बुलाया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से नगर पालिका अध्यक्ष वहां नहीं पहुंची। अब एक बार फिर सचिव नगर विकास ने पांच मई को नगर पालिका अध्यक्ष और तत्कालीन अधिशासी अधिकारी आरडी श्रीवास्तव को बुलाया है। जिसके बाद ही शासन आगे की कार्रवाई तय करेगा।