देश में घट रहे कोरोना के मामले

भारत (case) में कोविड -19 टैली 7 अगस्त 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया। 28 सितंबर 2021 को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गया ।
मंत्रालय ने कहा कि देश में सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.10 प्रतिशत शामिल है, कोविड-19 (case) से ठीक हुए मरीजों की दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत हो गई है।
देश में दो करोड़, 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार किया था, जबकि इस साल 25 जनवरी 2022 को चार करोड़ का आंकड़ा पार किया है। 24 सितंबर को कोरोना के 4,912 मामले दर्ज किए गए थे।
/vicharsuchak.in/shelter-homes-for-stray-dogs-built-in-sectors-and-societies/
24 सितंबर को एक्टिव मरीजों की संख्या 44,436 थी। 20.20 करोड़ से ज्यादा लोगों को अब तक प्रीकाशन डोज भी दी जा चुकी है। कोविन एप पर मिली जानकारी के मुताबिक, 24 घंटे में 15,63,151 लोगों को वैक्सीन लगाई गई हैं।