अंतराष्ट्रीय

कोरोना फिर से मचा रहा तांडव, अमेरिका में एक हफ्ते में 350 लोगों की मौत !

न्यूयॉर्क -: कोरोना दुनियाभर में फिर से पैर पसार रहा है। अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने जानकारी दी है कि 350 नागरिकों की मौत पिछले एक हफ्ते में कोरोना से हुई है। बताया जा रहा है कि अमेरिका में कोरोना वायरस का नया सब वैरिएंट हृक्च.1.8.1 कहर बरपा रहा है, जो चीन से पहुंचा है। अमेरिका में जनवरी 2021 के दौरान रोजाना करीब 26 हजार मौतें हुई थीं। चीन के साथ ही सिंगापुर, हांगकांग, थाईलैंड जैसे एशियाई देशों में भी ये नया सब वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। अमेरिका में एयरपोर्ट पर विदेशी यात्रियों की जांच में ये सब वैरिएंट मिला था।

अब न्यूयॉर्क, कैलीफोर्निया, वाशिंगटन, वर्जीनिया समेत कई बड़े अमेरिका शहरों में यह तेजी से फैल रहा है। जापान, साउथ कोरिया, फ्रांस में भी ये वायरस पहुंच चुका है। इस बीच कोविड की पहले दी गई वैक्सीन की घटती क्षमता को भी इसकी वजह माना जा रहा है। सीडीसी का कहना है कि 18 से अधिक उम्र के 23 फीसदी लोगों को 24 अप्रैल तक कोविड-19 की नई वैक्सीन दी जा चुकी है। एट्रिया रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैक्सीन विशेषज्ञ ने कहा कि नई वैक्सीन लेने वालों की संख्या में कमी इसकी एक वजह है। वैक्सीन की खुराक लेने के बाद भी संभव है कि शरीर का इम्यून सिस्टम नए वायरस के प्रति पर्याप्त प्रतिरोधी ताकत पैदा न कर पाए। वहीं, भारत में भी कई राज्यों में कोरोना के मामले सामने आ चुके है जिनका आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button