स्मृति में पौत्र पीयूष कुमार कमठान द्वारा प्रायोजित की गई प्रतियोगिता की संयोजक– “श्रीमती अरुणा जौहरी”

( रामजी लाल गोस्वामी),मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):नगर महामंत्री विकास नंदन कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सुलेख का बच्चो को पर्याप्त अभ्यास कराना चाहिए,अच्छी सुलेख पर छात्रों को पुरुस्कार देकर प्रोत्साहन देना चाहिए…!नगर कोषाध्यक्ष अमित जौहरी ने कहा कि सुलेख द्वारा बच्चो के हाथ,कान,और मस्तिष्क की क्रियाओं में संतुलन स्थापित किया जाता है..उसकी स्मरण शक्ति का विकास होता है..!नगर अध्यक्ष निखिल कुदेशिया ने कहा कि छात्रों की लिखावट में सुडौलता के साथ साथ स्पष्टता का अभ्यास,लिखाई में गति लाना सुलेख का प्रमुख लक्ष्य है…!
वन विभाग को लकड़ी पकड़वाने के शक को लेकर एक परिवार के तीन लोगों को मारपीट कर किया घायल
नगर उपाध्यक्ष रजत सक्सेना ने कहा कि सुंदर लेखनी से व्यक्तित्व का विकास होता है..!जिला संगठन मंत्री अजीत सक्सेना ने कहा कि सुंदर लेख सुंदर मन का आयना होता है..!नगर सचिव शिवा सक्सेना कहा कि सुन्दर लेखन एक कला है। इस कला में महारत हासिल करने के लिए लगातार अभ्यास करने की जरूरत होती है..!कार्यक्रम में मौजूद लोग एडवोकेट राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ,डॉक्टर चंद्रमोहन सक्सेना,निखिल कुदेशिया, प्रवीन सक्सेना एडवोकेट,अमित जौहरी,प्रवीन सक्सेना(एड)राजू रंगशाला,प्रमोद सक्सेना,सत्यम सक्सेना,दिव्यांश सक्सेना,अजीत सक्सेना,विराज सक्सेना,नेहा कुलश्रेष्ठ,अंशुल कुलश्रेष्ठ, हर्षवर्धन सक्सेना,नेहा हजेला,संतोष हजेला,नेहा सक्सेना,नूपुर सिन्हा ,प्रभात सिन्हा, सपना कुलश्रेष्ठ, ममता सक्सेना,मार्दुला हजेला,अमर वमेहनहाल यश सक्सेना,प्रतिमा सक्सेना,प्रगति कुलश्रेष्ठ,नियति सक्सेना,प्रियंका, शानवी कुलश्रेष्ठ, सिंह,प्रधान,आयुषी प्रधान,निशा सक्सेना,दिव्यांश सक्सेना, शालनी सक्सेना,दीक्षा सक्सेना ,सुयशी सक्सेना,अंकित जौहरी अवनीश चंद्र जौहरी शिवा सक्सेना आदि