उत्तर प्रदेशप्रयागराज

ब्रिटिश हाई कमीशन के अधिकारियों का कैंपस में प्रवेश विवाद

प्रयागराज । इलाहाबाद विश्वविद्यालय (campus admission dispute) में बिना अनुमति के ब्रिटिश हाई कमीशन के अधिकारियों का कैंपस में प्रवेश विवाद (campus admission dispute) की वजह बन गया है। ब्रिटिश हाई कमीशन के अफसरों ने कैंपस में छात्र छात्राओं से 29 अगस्त को सीधे बातचीत की थी। इन उच्चायोग अधिकारियों ने न ही विश्वविद्यालय के किसी अधिकारी से संपर्क किया और न ही परिसर में आने की सूचना दी और अनुमति मांगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन इन सभी गतिविधियों को बहुत गंभीरता से लेकर इसके विषय में जिला प्रशासन से संपर्क में है और जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ विश्वविद्यालय की आंतरिक सुरक्षा प्रणाली को भी सुदृढ़ किया जाएगा। इस दौरान फीस वृद्धि के विरोध में और छात्रसंघ बहाली के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे छात्र नेताओं से भी अधिकारियों ने बातचीत की थी।

यह इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन को नागवार गुजरा है और जिला प्रशासन से इसकी सख्त लहजे में शिकायत की गई है। दोनों अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं से विभिन्न मुद्दों पर सीधे संवाद किया था और भारतीय छात्रों के लिए ब्रिटिश सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं और सहूलियतों के लिए प्रेरित किया था। कैंपस में आने की और छात्र-छात्राओं से बातचीत करने की जानकारी इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन को नहीं दी गई थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button