अभी थमा नहीं एरिया को लेकर छिड़ा किन्नरों का विवाद

अंबाला। कुछ (eunuchs dispute) दिन पहले किन्नर लतिका और राजकुमारी के बीच विवाद होने के बाद पुलिस ने लतिका की शिकायत (eunuchs dispute) पर किन्नर राजकुमारी व माही समेत 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। आरोप लगाया कि फिर लतिका ने अपने चेलों के साथ उसके एरिया में बधाई मांगना शुरू कर दिया और जब उसने मना किया तो मारपीट करने लगी और उल्टा उन्हीं के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।
कोर्ट ने जो आदेश जारी किए है,उनमें कहीं नहीं लिखा हुआ कि मकान और प्रॉपर्टी पर कब्जा दिलाया जाए। शिवानी कोर्ट के आदेशों का पालन न करके मकान पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहती है। अंबाला सिटी में किन्नर के बीच चल रहा विवाद शांत नहीं हुआ है। ASP को शिकायत सौंपने के बाद किन्नर शिकायत सौंपने के लिए SP ऑफिस पहुंची। यहां, किन्नर ने बताया कि वह नाहन हाउस बकरा मंडी अंबाला सिटी में रहती है।