विपक्ष के बड़े नेता का विवादित बयान, ‘ऑपरेशन सिंदूर को बताया ‘फेल ऑपरेशन: शाह के इस्तीफे की मांग दोहराई !
नई दिल्ली -: विपक्षी गठबंधन में शामिल शिवसेना (क्चञ्ज) के सांसद संजय राउत ने ‘ऑपरेशन सिंदूरÓ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई को ‘फेल ऑपरेशन करार दिया है। इसके साथ ही राउत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से एक बार फिर इस्तीफे की मांग की है। यह बयान 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी, के संदर्भ में आया है।
मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए संजय राउत ने कहा, देखिए मैंने पहले भी कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर एक फेल ऑपरेशन है, लेकिन देश के हित में विपक्ष के नेता होने के नाते हम इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहते। दूसरा सवाल यह है कि ऑपरेशन सिंदूर करने की जरूरत ही क्यों पड़ी? यह इसलिए हुआ क्योंकि पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी। इसके लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं। राज्यसभा सांसद राउत ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा, और उस चूक का प्रायश्चित करने के लिए अमित शाह जी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं, तो प्रधानमंत्री जी को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अमित शाह का इस्तीफा लेना चाहिए और उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए। और यही अमित शाह कल आकर हमें ज्ञान दे रहे थे। आप जिम्मेदार हैं। यह ऑपरेशन सिंदूर नहीं है, बल्कि इसने महिलाओं का सिंदूर उजाड़ दिया है।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, आतंकवादी कहां छिपे हैं? क्या उन्हें गुजरात या दाहोद में छिपाया गया है? कल मोदी जी गुजरात में थे न। जिस गांव में औरंगजेब का जन्म हुआ था, वहां से कल ये लोग बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे। इसके जिम्मेदार आप हैं। आपकी वजह से सिंदूर उजड़ा। इसलिए आपको प्रायश्चित के तौर पर इस्तीफा देना चाहिए, लेकिन आप कल कहां थेज्।
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूरÓ के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था।