main slide

सड़क निर्माण में ठेकेदार ने खेतों से उठाई मिट्टी,किसानों ने रुकवाया कार्य

( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):किशनी।पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत कराए जाने के दौरान किसानों के गेहूं बोए खेतों से मिट्टी उठाने पर किसानों ने भारी विरोध दर्ज कराया।ग्वालियर बरेली राजमार्ग से निकल कर हरनागरपुर सुंदरपुर तक जाने बाली करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत का काम पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा किसानो के खेतों जिनमे गेहूं की फसल खड़ी है से मिट्टी निकाल कर गड्ढे कर देने से किसान भड़क गए।

नशे में भिडे़ दो सिपाही, जमकर हुई मारपीट

किसानो ने भाकियू किसान के जिलाध्यक्ष अनुरुद्ध दुबे से शिकायत की तो उन्होंने अधिशाषी अभियंता एके अरुण पीडब्ल्यूडी विभाग से शिकायत कर धरना और प्रदर्शन की चेतावनी दी। अधिशाषी अभियंता ने तुरंत संज्ञान लेते हुए असिस्टेंट इंजीनियर पुष्पेंद्र सिंह को मौके पर जांच के लिए भेजा।पुष्पेंद्र और जिलाध्यक्ष तथा मौजूद किसानो के बीच बात सफल रही और तय हुआ कि विभाग किसानो के खेतों से मिट्टी नहीं उठाएगा।इसके लिए ट्रेक्टर द्वारा बाहर से मिट्टी लाकर किनारों पर डाली जाएगी।किसान भी इसमें पूरा सहयोग करेंगे।इसके बाद विभाग द्वारा काम पुनः शुरू कर दिया गया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनुरुद्ध दुबे,पूर्व सभासद धीरेंद्र कठेरिया,पूर्व सभासद जितेंद्र अम्बेडकर,प्रदीप पालीवाल,राघव चौहान,श्रीकृष्ण पाल,रामप्रकाश पाल,हरकिशन पाल सहित करीब दो दर्जन किसान मौजूद रहे।भारतीय किसान यूनियन किसान के जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध दुबे ने मौके पर पहुंचकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से बात की और धरने की चेतावनी दी।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button