main slideउत्तर प्रदेश

मैनपुरी मैं संविदा कर्मचारियों 10 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना !

 मैनपुरी- (अवनीश शाक्य)  – आज अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल को विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों ने ने हड़ताल करते हुए अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें एक ज्ञापन सौंपा !
1- किसी भी समय स्टेशन पर सहायक एसएसओ की तैनाती नहीं की गई है
2- सभी संविदा कर्मियों की हाजिरी महीने में 4 दिन की काट कर दी जाती है फिर भी एक भी अवकाश नहीं दिया जाता है
3 – लाइन में 9 से 24 घंटा ड्यूटी ली जाती है जिसको 8 घंटे का चार्ट बनाकर ड्यूटी भी जाए
4- एसएसओ को 10 किलोमीटर से अधिक समय स्टेशन की दूरी होने पर 8 घंटे की शिफ्ट मैं छूट दी जाए
5 – डिस्कनेक्शन टीम की अगुवाई अवर अभियंता अथवा tg2 नोडल के द्वारा की जाए
6 – स्थानांतरण किए गए संविदा कर्मियों की वापसी की जाए
7 – वेतन हर महा की 7 तारीख तक दिलवाया जाए
8 – मीटर लीडरों के ईपीएफ व एएसआई की जांच करवाई जाए सभी सभी स्टेशनों पर कार्यरत संविदा कर्मियों की तैनाती की जांच की जाए जिसके लिए एक समिति बनाई जाए जिसमें संकट के समय पदाधिकारी को भी शामिल किया जाए
10- अनुबंध के आधार पर ही संविदा कर्मियों की नियुक्ति की जाए अनुरक्षण व संचालन के अतिरिक्त कर्मियों की जांच की जाए सभी मांगों को लेकर जिले के सभी उप केंद्र से 100 से ज्यादा की संख्या में संविदा कर्मी मौजूद रहे जिसमें जिला संरक्षक अरविंद प्रताप सिंह सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश जिला अध्यक्ष सुबोध यादव उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड कर्मचारी संघ मैनपुरी उपाध्यक्ष हरिकांत , विमल कुमार, धर्मेंद्र सिंह संगठन मंत्री अरविंद राजपूत ,सुभाष चंद्र प्रमोद शाक्य संयुक्त मंत्री विनय कुमार राम दूत, जितेंद्र कुमार संयोजक अनिल कुमार महामंत्री सुनील यादव कार्यालय मंत्री श्याम मिश्रा मीडिया प्रभारी विवेक शर्मा कोषाध्यक्ष संतोष सक्सेना कार्यकारिणी सदस्य अवनीश यादव , जय सिंह, ज्ञान सिंह , आदेश चतुर्वेदी , वीरभान , कौशल कुमार , अशोक कुमार , सुरजीत , गौतम मिश्र विमलेश कुमार आदि बहुत सी संख्या में कार्यकारिणी सदस्य लाइनमैन भी मौजूद रहे !

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button