लखनऊ
रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास !
गोरखपुर -: 10 जनवरी, 2025 -: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 09 जनवरी, 2025 को रेलवे सुरक्षा बल गोंडा द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर करनैलगंज स्थित समपार संख्या-282 के पास से रेल सम्पत्ति चोरी कर ले जाते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर नई बाजार स्थित कबाड़ की दुकान से रेल सम्पत्ति के साथ एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
।