उत्तर प्रदेश

सरकारी स्कूलों में अभिभावकों को बुलाकर समझाई जायेगी विषय सामग्री

कानपुर देहात। कोरोनाकाल में बच्चों के स्कूल आने पर पाबंदी के चलते ऑनलाइन पढाई संचालित की जा रही है लेकिन संसाधनों के अभाव में कुछ बच्चे अभी भी पढ़ाई से वंचित हैं जिसके चलते कक्षा एक से आठवीं तक पढऩे वाले बच्चों के अभिभावकों को पूरे सप्ताह की कार्य योजना समझाने का प्लान तैयार किया गया है साथ ही अभिभावकों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी। जनपद में संचालित बेसिक शिक्षा विभाग के 1604 प्राथमिक व 674 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करीब 150596 बच्चे पंजीकृत हैं जिसके चलते स्कूलों में नियमित कार्यों के लिए शिक्षकों को बुलाया जा रहा है, जबकि बच्च्चों के आने पर अभी भी पाबंदी लगी हुई है।बच्चों की पढ़ाई सुचारू रखने के लिए शासन ने मिशन प्रेरणा ई-पाठशाला का संचालन कराया था जिसके पहले चरण में व्हाट्सएप ग्रुप, गूगल मीट, मेरा घर-मेरा विद्यालय व घर-घर के तहत बच्चों के पास तक शैक्षणिक सामग्री पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। अब ई-पाठशाला का दूसरा चरण संचालित हो चुका है जिसमें अभिभावक, बच्चों व शिक्षकों के बीच समन्वय स्थापित किया जायेगा। बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि दूसरे चरण में ऑनलाइन क्लास पहले की तरह व्हाट्सएप ग्रुप पर वीडियो व शैक्षणिक सामग्री से संचालित रहेगी। इसके अलावा ई-पाठशाला को प्रभावशाली बनाने के लिए अभिभावकों को भी पढ़ाया जायेगा। उन्होंने बताया कि सप्ताह में एक बार ऐसे बच्चों के अभिभावकों को शिक्षण सामग्री वितरित की जायेगी जो टेलीविजन, वाट्सएप ग्रुपों आदि माध्यमों से शिक्षा से नहीं जुड़ सके हैं। एक घंटे में सिर्फ 10 अभिभावको के साथ बैठक कर बच्चों की पढ़ाई आदि की जानकारी दी जायेगी जिससे सोशल डिस्टेंसिंग और शासन से जारी गाइडलाइन का पालन किया जा सके।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button