कंटेनर चालक ने लोडर में मारी टक्कर 50 बर्षीय अधेड़ की मौत
कुरावली:थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर साठिया के सामने कंटेनर गाड़ी द्वारा भैंस से लदी छोटा हाथी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी गई l दोनों गाड़ियों की टक्कर में छोटा हाथी मैं बैठे 50 वर्षीय अधेड़ तथा दोनों भैंसों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और छोटा हाथी चालक भी घायल हो गया l और छोटा हाथी गाड़ी भी चकनाचूर हो गई मौका का फायदा उठाते हुए कंटेनर गाड़ी का चालक अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गया l सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर कंटेनर गाड़ी को हिरासत में ले लिया और शव विच्छेद हेतु भेज दिया l
वृद्धा पेंशन कटवाने का मामला सीडीओ से शिकायत
घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए चंद्रशेखर पुत्र सुरेश चंद निवासी ग्राम पनवाह थाना कुरावली ने अवगत कराया है कि वह गाड़ी संख्या UP84T2484 मैं भैंस लाद कर अपने पिता के साथ कुरावली की तरफ जा रहा था l जैसे ही उसकी छोटा हाथी गाड़ी साठिया बाग खिरिया पीपर के निकट पहुंची तभी पीछे से आ रहे कंटेनर गाड़ी संख्या बी आर 01 जीजी 3472 के चालक ने उसकी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी l जिसमें उसके पिता सुरेश चंद्र पुत्र हीरालाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा दोनों भैंसों की भी मृत्यु हो गई l चंद्रशेखर के के भी शरीर पर चोटें आई हैं तथा उसकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है तभी मौका पाकर कंटेनर का चालक अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गया गया l थाना पुलिस ने घटना का मौका मुंआईना किया और मृतक का सब विच्छेदनहेतु भेज दिया है l
बाइक सवार ने मारी टक्कर
कुरावली। थाना क्षेत्र के ग्राम दिवरई निवासी सूरजपाल पुत्र छेदालाल ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसका पुत्र प्रमोद दो दिन पूर्व गांव में तिराहा पर खड़ा था l तभी गांव का सुनील पुत्र बालकिशन आया और उसने अपनी साइकिल से प्रमोद में टक्कर मार दी l जिससे प्रमोद चोटिल हो गया और उसके दाहिने पैर की टांग टूट गई मौके पर पहुंची भीड देखते ही साइकिल सवार भाग गया l घायल के परिजनों ने प्रमोद का उपचार शुरू करने के साथ ही थाने पर रिपोर्ट भी दर्ज कर कर दी है थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर नामजद की तलाश जारी कर दी है l