संपर्क मार्ग टूटा ग्रामीण परेशान,लगाई अधिकारियों से गुहार !
मैनपुरी – जनपद में बरसात की वजह से अजीतगंज से दिवंनपुर होते हुए भोगांव के लिए जो रोड है वो बीते दिनों बरसात की वजह से टूट गया है।इस रोड़ पर करीब दस गांवों के लोगों का आवागमन रहता है।रोड टूटने की वज़ह से लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। कई लोग निकलते समय चोटिल हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बहुत परेशानी उठानी पड़ती है सहलग का भी सीजन चल रहा है तो गांवों में बारातें भी आतीं हैं पर रोड टूटने की वज़ह से बहुत परेशानी होती है। वहीं ग्राम प्रधान दिवंनपुर महाराज सिंह का कहना है कि मैंने इस रोड़ के बारे में सचिव को भी बताया उन्होंने भी पल्ला झाड़ लिया। भाजपा की डबल इंजन की सरकार का दावा है कि जनता की त्वरित सुनवाई होती है लेकिन तीन दिनों से ग्रामीण परेशान हैं। मैनपुरी जनपद से वर्तमान में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह जी हैं । फिर भी रोड़ का ये हाल है।