अंतर्राष्ट्रीय रोमा संग्रहालय कन्नौज का निर्माण कार्य इस महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाए-समाज कल्याण मंत्री
लखनऊ: – ( 04 अप्रैल, 2025 ) -: कैबिनेट मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति श्री जयवीर सिंह ने आज पर्यटन भवन मंे समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरूण तथा मा0 मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री अवनीश अवस्थी तथा विभागीय अधिकारियों के साथ कन्नौज में निर्माणाधीन रोमा म्यूजियम व मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त संदर्भों, लम्बित परियोजनाओं व 01 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी के प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को हर हाल में 30 अप्रैल तक गुणवत्ता के साथ पूरा कराये।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने में पर्यटन विभाग की अहम भूमिका होगी, इसलिए पर्यटकों को बड़ी संख्या में आकर्षित करने के लिए निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूरा करके उनकी क्लोजर रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध करायें। उन्होंने पर्यटकों के आगमन को देखते हुए होटलों के कमरे आदि की व्यवस्था के लिए धर्मशाला, ढाबे, शादीघर, होम स्टे आदि का सर्वे करायें। उन्होंने कहा कि फिलहाल उ0प्र0 में एक लाख की आबादी पर 35 कमरे ही उपलब्ध हैं। उन्होंने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस साल की कार्ययोजना मई तक तैयार करा लें।
श्री जयवीर सिंह ने यह भी निर्देश दिये कि अन्तरविभागीय प्रकरणों के निस्तारण के लिए एनओसी की प्रक्रिया में आ रही बाधा को आपसी समन्वय के द्वारा दूर कराये। उन्होंने निर्देश दिये कि पर्यटकों के उ0प्र0 में आने की गणना वैज्ञानिक तरीके से कराया जाए। बैठक में बताया गया कि महाकुम्भ में 66 करोड़ से अधिक देशी विदेशी श्रद्धालु आये थे। प्रदेश सरकार को तीन लाख करोड़ से अधिक रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इतने बड़े जनसमुदाय का प्रबंधन सुगम, स्नान आदि की व्यवस्था के बारे में देशी-विदेशी विश्वविद्यालय शोध कर रहे हैं। विदेशियों के लिए यह आयोजन कौतूहल और जिज्ञासा का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में अपने सामर्थ्य एवं सुशासन का परिचय देते हुए सुरक्षित ढंग से महाकुम्भ का सफल आयोजन किया।
पर्यटन मंत्री ने 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए पर्यटन विभाग की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि काशी, मथुरा, प्रयागराज एवं अयोध्या में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसको दृष्टिगत रखते हुए इन जनपदों में एआई तकनीक का सहारा लेते हुए पर्यटकों की गणना सुनिश्चित करें, ताकि उनके लिए अत्याधुनिक अवस्थापना सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि रामलीला मैदानों की सुरक्षा के लिए बनायी जाने वाली चहारदिवारी की डिजाइन पूरे प्रदेश में एक तरह की होनी चाहिए, जिसमें भारतीय संस्कृति एवं आस्था की झलक प्रदर्शित हो। प्रगति के विभिन्न स्तरों पर लंबित 156 परियोजनाओं को इस वर्ष अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिये।
समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने जनपद कन्नौज में रोमा समुदाय के लिए निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संग्रहालय को इस महीने के अंत तक सभी कमियां दूर करते हुए डीपीआर के अनुसार बनाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही बाल संग्रहालय के निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था के जीएम, पीएम आदि को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माणाधीन स्मारक की बाउण्ड्री के पास छायादार पौधे लगाने का भी सुझाव दिया।
मा0 मुख्यमंत्री जी के सलाहकार श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने बैठक में कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी का पर्यटन पर विशेष जोर है। इसलिए विभागीय अधिकारी उनकी मंशा के अनुरूप परियोजनाओं को पूरा कराये ताकि 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने पर्यटक सर्वे कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि आकड़े त्रुटिहीन होने चाहिए। पर्यटन विभाग में पहली बार वैज्ञानिक तरीके से सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है।
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री मुकेश मेश्राम ने कहा कि डीपीआर की डिजाइन के अनुसार ही निर्माणाधीन योजनाओं पर कार्य किया जाए। घटिया सामग्री का उपयोग पाये जाने पर संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया, प्रबंध निदेशक पर्यटन विकास निगम सुश्री सान्या छाबड़ा, निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्र, विशेष सचिव संस्कृति श्री रवीन्द्र सिंह के अलावा संयुक्त निदेशक दिनेश, उपनिदेशक कल्याण सिंह तथा श्रीमती सृष्टि धवन आदि मौजूद थे।