उत्तर प्रदेश

एपीओ मनरेगा द्वारा बीडीओ को बदनाम करने की साज़िश एपीओ मनरेगा की कार्यशैली सवालों के घेरे में एरिया ऐप निरीक्षण में वसूली के कारण मानव श्रम दिवसों में आई गिरावट !

लखीमपुर खीर-: । लखीमपुर विकास खंड में एपीओ मनरेगा द्वारा एरिया ऐप निरीक्षण के नाम पर वसूली के कारण प्रधानों में आक्रोश फैल गया है मालूम हो कि अधिकारियों को समय समय पर एरिया ऐप निरीक्षण करना होता है जिसमें एपीओ द्वार ग्राम पंचायतों में जाकर वसूली की जाती है, जिस कारण ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा मजदूरों की डिमांड लगाने में भय का वातावरण बना रहता है जिस कारण लक्ष्य के अनुसार मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है ।
लखीमपुर विकास खंड के कई प्रधानों रोजगार सेवकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एपीओ मनरेगा में मनमानी कर रहे है आए दिन फंसाने की धमकी देते रहते हैं। जिस कारण प्रधानों में आक्रोश है।रोजगार दिवस का नहीं होता है मासिक आयोजन एपीओ लखीमपुर की लापरवाही के कारण लखीमपुर विकास खंड की अधिकांश ग्राम पंचायतों में मासिक रोजगार दिवस का आयोजन नहीं होता है जिस कारण मानव दिवस का सृजन नहीं बढ़ रहा है क्योंकि एपीओ मनरेगा कार्यक्रम को बेहतर बनाने के बजाय वसूली के जुगाड में लगे रहते हैं ।एपीओ द्वारा साफ सुथरी छवि के बीडीओ की बदनामी कराने की साजिश कर रहे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button