राजनीति

कांग्रेस की विकास योजनाएँ केवल पंचवर्षीय योजनाओं पर आधारित-योगी आदित्यनाथ

कर्नाटक:आज बीजेपी के कई बड़े नेता चुनाव प्रचार में कूदे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कर्नाटक के अलग.अलग शहरों में प्रचार कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के मांड्या जिले में रोड शो किया और उसके बाद जनता को संबोधित कियाण् मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मांड्या में प्रचार करते हुए कहा कि आज कांग्रेस विकास की बात कर बड़े.बड़े दावे कर रही है लेकिन उनकी विकास की हकीकत क्या थी, पंचवर्षीय योजना……….. एक प्रोजेक्ट बनता था.

बीजेपी के पीछे हटने के बाद शैली ओबेरॉय बनी मेयर

एक पंचवर्षीय योजना लग जाती , योगी ने आगे कहा कि एक ओर डबल इंजन की सरकार PFI को बैन करती है और दूसरी ओर कांग्रेस तुष्टिकरण का काम करती है, उन्हें धर्म के आधार पर आरक्षण देने का काम करती है. धर्म के आधार पर आरक्षण भारत के संविधान के विपरीत है असंवैधानिक है. योगी ने कहा कि पीएम शिलान्यास फिर उद्घाटन भी करते हैं. मोदी सरकार की कई योजनाओं से किसानों को लाभ हुआ है यूपी में नो कर्फ्यू.दंगा, सब चंगा है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button