कैंडल मार्च निकालते कांग्रेसी पहलगाम नरसंहार के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च !

अयोध्या -: जिला तथा महानगर कांग्रेस कमेटी अयोध्या द्वारा आज पहलगाम में गत दिनों हुए दुखद और निंदनीय आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च सिविल लाइंस स्थित शहीद स्तंभ से शुरू होकर गांधी पार्क तक निकाला गया, जिसमें प्रतिभागियों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर “शांति“, “एकता“ और “न्याय“ का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने केंद्र सरकार से यह मांग की कि दोषियों को शीघ्र पकड़ कर कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए और घाटी में आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम रानू ने कहा, “इस अमानवीय कृत्य की जितनी निंदा की जाए, वह कम है।
कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और उनके दुख में सहभागी है।“ पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कांग्रेस पार्टी का यह संकल्प है कि देश के हर नागरिक की सुरक्षा सर्वोपरि है। सरकार को दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, अनिल तिवारी, पूर्व पार्षद जनार्दन मिश्रा, सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा, प्रवीण श्रीवास्तव, अवधेश तिवारी,अशोक राय, जिओ हैदर,प्रेम प्रकाश पांडे, धीरेन्द नाथ वर्मा, अवधेश तिवारी, विजय श्रीवास्तव, अनिल सोनकर, अशोक कनौजिया, फ्लावर नकवी आदि शामिल रहे।