इस एग्जिट पोल (exit poll)में कांग्रेस को हिमाचल में बहुमत

नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव को लेकर अलग-अलग एग्जिट पोल (exit poll) सामने आए हैं. कई एजेंसियों व चैनलों के एग्जिट पोल में भाजपा की बढ़त का अनुमान लगाया है. जबकि हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल में कांग्रेस की बढ़त दिखाई है. भारतीय जनता पार्टी को 42 प्रतिशत, कांग्रेस को 44 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी को 2 प्रतिशत वोट शेयर मिलता हुआ नजर आ रहा है.
एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल में भाजपा को 24 से 34 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. वहीं कांग्रेस को 30 से 40 सीट मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. जबकि अन्य को 4 से 8 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं आम आदमी पार्टी को इस एग्जिट पोल में एक भी सीट मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीट है. हिमाचल में सरकार बनाने के लिए 35 सीटों की जरूरत होती है.
एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को एससी वर्ग ने 34 फीसदी, कांग्रेस को 52 फीसदी, अन्य को 14 फीसदी लोगों ने पसंद किया. वहीं एसटी समाज ने भाजपा को 44 फीसदी, कांग्रेस को 43 फीसदी, अन्य को 13 फीसदी लोगों ने पसंद किया. इसके अलावा मुसलमान समाज के मतदाताओं ने भाजपा को 07 फीसदी, कांग्रेस को 65 फीसदी, अन्य को 28 फीसदी लोगों ने पसंद किया.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी. हिमाचल में इस बार 75 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था. वहीं साल 2017 के विधानसभा चुनाव में 75.57 प्रतिशत मतदान हुआ था. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 68 में से 44 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि कांग्रेस ने 21 सीटों पर जीत हासिल की थी.