उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

पूरी ताकत से कांग्रेस लड़ेगी मल्हनी विधानसभा का उप चुनाव : अजय राय

जौनपुर। मल्हनी विधानसभा उप चुनाव के बहाने कांग्रेस अपना जानधार वापस लाने का प्रयास कर रही है। रविवार को इस सीट पर होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों की तलाश करने के लिए पूर्व मंत्री अजय राय के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम जौनपुर पार्टी कार्यालय पहुंची। टीम के सामने 13 लोगां ने चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजय राय ने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस पूरी मुस्तैदी के साथ लड़ेगी। आचार संहिता लगते ही प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर दिया जायेगा। उसके बाद अजय ने सीधे बीजेपी सरकार की नाकामियों को गिनाया। इसी क्रम में प्रदेश महासचिव मकसूद खां बीजेपी के साथ साथ सपा पर भी बरसे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मुसलमानों की हिमायती बनती है जबकि मौजूदा समय में उनके पार्टी खास आजम खान जेल में है, सपा चुप्पी साधे रखी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button