कांग्रेस को पहले अपना घर ठीक करना चाहिए.देवेगौड़ा(Deve Gowda)

बेंगलुरु. लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता बनाने की चर्चा के बीच जनता दल (सेक्युलर) के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने रविवार को कहा कि कांग्रेस को सबसे पहले अपना घर ठीक करना चाहिए. पीटीआई को दिए इंटरव्यू में देवेगौड़ा (Deve Gowda) ने यह भी कहा कि विपक्षी दलों के सामने कई विकल्प हैं और इस देश के पास नेताओं का खजाना है. कर्नाटक में 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव ’कांग्रेस सबसे पहले अपना घर ठीक करे’,
देवेगौड़ा ने कहा कि इस देश में कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र विपक्षी पार्टी नहीं है. क्या 2024 के लोकसभा चुनावों में विपक्षी एकता बनाने में कांग्रेस को क्या भूमिका निभानी चाहिए? ये सवाल पूछे जाने पर देवेगौड़ा ने कहा कि ‘पहले तो कांग्रेस को अपना घर ठीक करना चाहिए. विपक्षी पार्टियों के सामने कई विकल्प हैं और इस देश के पास नेताओं का खजाना मौजूद है.’ मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी की सांसदी खत्म करने के बारे में उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
देवेगौड़ा ने कहा कि उनकी पार्टी का असर केवल पुराने मैसूरु इलाके तक ‘सीमित’ है, यह राष्ट्रीय दलों का एक चतुराई भरा प्रचार है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियां अक्सर ‘बड़े और झूठे दावे’ करती हैं. उनकी पार्टी से हमेशा पूरे राज्य से हर समुदाय के विधायक जीतते रहे हैं. इसकी जांच करने के लिए किसी को भी 1999 के बाद से विधायकों और निर्वाचन क्षेत्रों की सूची को देखना होगा. देवेगौड़ा ने कहा कि एक मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में अपने अपने करियर में उन्होंने कभी भी महंगी पीआर एजेंसियों को काम पर नहीं रखा. देवेगौड़ा ने कहा कि कर्नाटक इस साल अन्य राज्यों के चुनावों और 2024 में होने वाले संसदीय चुनावों के लिए एजेंडा सेट करेगा. जनता परिवार और तीसरे मोर्चे के फिर से उभरने की संभावना पर देवेगौड़ा ने कहा कि ‘सब कुछ संभव है. मगर मैं तीसरे या चौथे मोर्चे में भरोसा नहीं करता, मेरा मानना है कि हम जो भी करेंगे, हम इस देश और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सबसे पहला मोर्चा बनेंगे.’