main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराजनीति

कांग्रेस पार्टी को सरदार पटेल का नाम लेने में भी तकलीफ होती है : अमित शाह

खंभात/ थराड/ डीसा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात चुनाव में धुआंधार प्रचार के दौरान  गुजरात के खंभात (आणंद), थराड (बनासकांठा) और डीसा (बनासकांठा) में आयोजित विजय संकल्प जनसभाओं  को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात में ऐतिहासिक बहुमत से  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पुनः एक बार डबल इंजन वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार का गठन निश्चित है। अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल के बाद समग्र भारत को एक सूत्र में बांधा लेकिन कांग्रेस पार्टी को उनका नाम लेने भी तकलीफ होती है।

उनको अपमानित करने में कांग्रेस ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस पार्टी ने सरदार पटेल के साथ इस तरह का भेदभाव किया कि उनकी अंतिम संस्कार पर भी मंत्रियों को जाने नहीं दिया। प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल के सम्मान में दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी’ का निर्माण कराया। मैं कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूँ कि क्या आपने कभी स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी पर सरदार पटेल को पुष्पांजलि भी अर्पित की है? ऐसी कोई तस्वीर हो तो दिखाएँ।

जिस मेधा पाटेकर ने 20 साल तक गुजरात को माँ नर्मदा के पानी से दूर रखा और सरदार सरोवर बाँध में रुकावटें उत्पन्न की, उस मेधा पाटेकर को राहुल गाँधी अपनी तथाकथित भारत जोड़ो यात्रा में साथ लेकर घूम रहे हैं।

आम आदमी पार्टी ने भी 2014 में मेधा पाटेकर को लोकसभा का टिकट देकर चुनाव लड़ाया था। जिसने गुजरात की जनता के हितों पर प्रहार किया, उसका सहयोग लेने वाले पार्टियों को गुजरात की जनता कभी भी माफ़ नहीं करेगी। आखिर ये किस मुंह से गुजरात की जनता से वोट मांगने आये हैं। भेंट द्वारका में कई अवैध और नकली मजार और कब्र बन गए थे। गुजरात की हमारी भूपेंद्र पटेल सरकार ने सबको साफ़ कर दिया। इससे न केवल भेंट द्वारका अतिक्रमण मुक्त हुई है बल्कि अवैध तस्करी पर भी अंकुश लगा है और अपराधियों पर भी शिकंजा कसा है। कांग्रेस कहती है कि भाजपा ध्रुवीकरण कर रही है। मैं आपसे पूछना चाहता हूँ कि नकली मजार और कब्रों को साफ़ करना चाहिए या नहीं? भारतीय जनता पार्टी की गुजरात सरकार इसी तरह साफ़-सफाई चालू रखेगी।

जम्मू एवं कश्मीर में करीब 300 आतंकवादी सक्रिय : उत्तरी सेना कमांडर

भाजपा सरकार ने गुजरात को कर्फ्यू से मुक्त प्रदेश बनाया है।सुजलाम सुफलाम योजना से माँ नर्मदा का पानी बनासकांठा के खेतों तक पहुंचा। अंग्रेजों के जमाने से जिस रेलवे लाइन के सर्वे का काम रुका हुआ पड़ा था, उसे  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने शुरू करवाया है। अमित शाह ने कहा कि बनास डेयरी आज गुजरात ही नहीं, बल्कि देश की पहचान बन चुकी है जहां हर दिन औसतन 30 लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग होती है। भाजपा सरकार ने सहकारी संस्थाओं में से भ्रष्टाचार को ख़त्म कर इसे मजबूत बनाया है।कांग्रेस ने कभी भी देश के आस्था केन्द्रों का सम्मान नहीं किया जबकि हमारे प्रधानमंत्री जी ने अयोध्या, काशी, उज्जैन, सोमनाथ, केदारनाथ, बद्रीनाथ, पावागढ़, अंबाजी सहित आस्था के सभी केन्द्रों का श्रद्धा से विकास किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button