कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह:मल्लिकार्जुन खरगे ‘कांग्रेस का सफ़र आज़ादी का इतिहास कहता है’
New Delhi:कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश की मूल भावना से खिलवाड़ हो रहा है. नफरत के खिलाफ सबको लेकर चलना होगा. राहुल गांधी की यात्रा से कांग्रेस को संजीवनी मिली है. कांग्रेस पार्टी के 138 वें स्थापना दिवस की सभी को बधाई.
जापान में हो रही भीषण बर्फबारी,17 लोगों की मौत
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज़ादी के बाद कांग्रेस का सफ़र आज़ादी का इतिहास कहता है. भारत की आजादी के आसपास कई और देश आजाद हुए थे, लेकिन वहां तानाशाही ने जगह ले ली. कांग्रेस की लोकतंत्र में आस्था की वजह से भारत में विकास हुआ है. भारत आगे बढ़ा, क्योंकि कांग्रेस ने आजादी का संकल्प जन-जन तक पहुंचाया. नेहरू जी की पहली कैबिनेट में 5 गैर कांग्रेसी नेता थे. ये दिखाता है कि हमने सबको साथ लेकर चलने का काम किया.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में नफरत बढ़ती जा रही है. महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं है. राहुल गांधी की यात्रा ने दिखा दिया है कि देश में कांग्रेस की विचारधारा को स्वीकार्यता मिल रही है, इसीलिए भाजपा के लोग घबराए हुए हैं. स्थापना दिवस समारोह में सोनिया गांधी और राहुल भी पहुंचे हुए हैं.