उत्तर प्रदेश

डीसीबी अध्यक्ष प्रत्याशी को लेकर असमंजस बरकरार !

मैनपुरी –  सहकारिता चुनाव के तहत शासन ने जिला सहकारी बैंक के चुनाव की तारीखें घोषित कर दी हैं। ऐसे में चुनाव की सरगर्मियां भी शुरू हो गई हैं। इसी बीच जिला सहकारी बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष को भाजपा द्वारा दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने की खबरों ने असमंजस की स्थिति खड़ी कर दी है। पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह राठौर जिला सहकारी बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष हैं। उन्होंने सोमवार शाम को अपने फेसबुक एकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से उन्हें दोबारा अध्यक्ष पद के लिए भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने की बात लिखी थी। इसके बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया। इससे भाजपा के अन्य दावेदार परेशान हो गए। दरअसल दावेदारों का कहना है कि अभी तक अधिकृत प्रत्याशियों की सूची ही जारी नहीं हुई है।

ऐसे में कोई खुद को कैसे अधिकृत प्रत्याशी बता सकता है। लोग भी असमंजस में हैं कि आखिर क्या सच है। जब निवर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौर से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने भी फिलहाल ऐसी किसी जानकारी से इन्कार कर किया है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button