चार दिवसीय तनावमुक्त प्रशिक्षण शिविर का समापन
लखनऊ। मंडल कार्यालय में आर्ट ऑफ लिविंग के सौजन्य से संचालित ऑन-लाइन चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आज विधिवत रूप से समापन किया गया, रेलकर्मियो की तनावग्रस्त, जटिल एवं अविराम कार्यप्रणाली का प्रभाव उनके स्वास्थ्य एवं जीवन चर्या को प्रभावित करता है एवं वे असमय ही विभिन्न रोगों, अवसाद एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो जाते है। अत: रेलकर्मियों के अनुकूल स्वास्थ्य तथा तनावमुक्त रेलसेवा कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए इस प्रशिक्षण शिविर सत्र का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य रेलकर्मियों में नवशक्ति एवं ऊर्जा का संचार करते हुए उनको उचित स्वास्थ्य के साथ तनावरहित रेलसेवा की दिशा में अग्रसर करना था, दिनांक 21.09.20 से दिनांक 24.09.20 तक निरंतर संचालित किये गए इस प्रशिक्षण शिविर के तहत अनेक रेलकर्मियों ने इसमें सम्मिलित होकर लाभ उठाया।