उत्तर प्रदेश

स्मार्ट इन्वेस्टिगेशन सिस्टम से सुनी जाएगी फरियादियों की शिकायते

फिरोजाबाद । फिरोजाबाद (smart investigation) पुलिस स्मार्ट इन्वेस्टिगेशन (smart investigation) मॉनिटरिंग सिस्टम से फरियादियों की शिकायतों को सुन रहे हैं। 3 महीने में पुलिस ने 2 हजार 9 सौ 6 शिकायतें सुनी। थाना उत्तर 297 शिकायतों को दूर करने के साथ दूसरे स्थान पर और टूंडला थाना 247 शिकायतें सुनकर तीसरे स्थान पर है।” सबसे अधिक शिकायतों का निस्तारण शिकोहाबाद पुलिस ने किया।

थानों में अगर अधिक शिकायतें पेंडिंग हैं, तो SSP उस थाने की शिकायतों की SSP खुद ऑनलाइन मॉनिटरिंग करते हैं। उन्हें जल्द दूर करने के लिए निर्देश देते हैं। SSP आशीष तिवारी ने बताया, “स्मार्ट इन्वेस्टिगेशन मॉनिटरिंग सिस्टम से बहुत दिनों से पेंडिंग विवेचनाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है।

इसके साथ ही सिरसागंज थाने में 172, थाना दक्षिण में 112, थाना जसराना में 193, थाना एका में 169, थाना नारखी में 189, थाना रामगढ़ में 214, थाना रसूलपुर में 117, थाना मक्खनपुर में 149, थाना नगला खंगर में 62, थाना नसीरपुर में 78, थाना नगला सिंघी में 38, थाना खैरगढ़ में 65, थाना मटसेना में 80, थाना लाइनपार में 152, थाना पचोखरा में 55, थाना फरिहा में 60, थाना बसई मोहम्मदपुर में 65 और महिला थाना में 13 शिकायतों को दूर किया गया।”

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button