main slideउत्तर प्रदेश

सहकारी समिति के सचिव के खिलाफ वोट न बनाने की शिकायत पुलिस से !

किशनी – गांव वंसरमऊ निवासी अभिनव कुमार पुत्र शिवप्रताप ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने तीस जनवरी को जिला सहकारी समिति ऊँचा इस्लामाबाद के सचिव अखिलेश चतुर्वेदी को 311 लोगों के वोट बनबाने के लिये 121 रूपये प्रति ब्यक्ति के हिसाब से दिये थे।आरोप है कि उक्त सचिव ने उनसे वायदा किया था कि दो घण्टों के अन्दर वह उनको रसीद उपलब्ध करा देगा पर 30 तथा 31 तारीख को उन्होंने सचिव के पास कई बार फोन किये पर उनका फोन बन्द है। उन्होंने षक जाहिर की है कि या तो वह वोट बनाना नहीं चाहता है अथवा उनके पैसे बापस करने की मंषा ही नहीं है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button