उत्तर प्रदेश
चकरोड को तोड़कर खेत में मिला लेने की शिकायत एसडीएम से !
किशनी – कस्बा के मुहल्ला गढी निवासी प्रभाकर प्रताप सिंह पुत्र दिवाकर प्रताप सिंह ने तहसील दिवस में शिकायत की है कि उनका खेत हरनागरपुर मार्ग पर स्थित है। उन्होंने बताया कि उनके खेत के पश्चिम में एक सरकारी चकमार्ग है जो सरकारी अभिलेखों में भी दर्ज है। आरोप है कि उक्त चकमार्ग को कुछ रसूखदारों ने तोड कर अपने खेत में मिला लिया हैै।उन्होंने चकमार्ग को फिर से वहाल करने की मांग की है।