अपराध

सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय से पत्नी को बेच देने की शिकायत पीडित ने आरोपियों पर लगाया बेटियों और महिलाओं को बेचने के कारोबार का आरोप !

किशनी। कस्बा कुसमरा स्थित काशीराम आवास निवासी नितिन गुप्ता पुत्र राजकुमार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के मंत्री रामदास अठावले को पत्र लिख कर बताया कि उनका विवाह चार वर्ष पूर्व जनपद मिर्जापुर निवासी अनीता पुत्री श्यामबिहारी के साथ हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि पास के गांव हुसैनपुर निवासी तथा काशीराम आवास निवासी कुछ नामजदों ने 28 जुलाई को उनकी पत्नी अनीता तथा उसके साथ उनकी डेढ वर्षीय बेटी को लेजाकर कहीं बेच दिया है।

उन्होंने लिखा कि वह कुसमरा चौकी तथा थाने पर कई जाकर अपनी व्यथा सुना चुके हैं पर अभी तक कोई कार्यवाही पुलिस द्वारा नहीं की गई। उन्होंने एक नामजद पर अपनी पत्नी के फोटो खींचकर कहीं भेजने की बात भी कही। उन्होंने लिखा कि उक्त आरोपी महिलाओं और बेटियों को लेजाकर बेचने तथा देह व्यापार के कारोबार में संलिप्त है। पीडित ने पुलिस द्वारा उसके साथ किये गये दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुये लिखा कि आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर उनकी पत्नी को बापस दिलाया जाय।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button