अपराध

फर्जी तौर पर आधार कार्ड बनवाकर वोट बनबाने की शिकायत

किशनी।अनोज कुमार पुत्र रामरतन निवासी कुसमरा ने निर्वाचन अधिकारी के नाम लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि उनके यहां की उम्मीदवार उर्मिला पत्नी रामशरन ने फर्जीबाडा कर कुसमरा नगर पंचायत का आधार कार्ड बनबा कर वोट बनबा लिया और वार्ड संख्या आठ से अपना नामांकन कर दिया। उन्होंने उल्लेख किया कि वतर्मान में उक्त प्रत्याशी का वोट ग्रामसभा हिरौली के गांव नगला दुगई की वोटर लिस्ट में अंकित है। तथा वह नगला दुगई की ही मूल निवासिनी है। इसलिये उर्मिला का पर्चा निरस्त कर उनके आधार कार्ड की जांच कर कार्यवाही की जाय।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button